बगोदर प्रखंड दोंदलो मुखिया तुलसी महतो पर बिते दिनों कुल्हाडी से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी जितेंद्र कुमार उर्फ जितु को बगोदर पुलिस ने करम्बा जंगल से गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए गिरिडीह भेज दिया।साथ ही हमला में प्रयुक्त किया गया कुल्हाडी को भी बरामद कर लिया है।यह जानकारी बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने गुरुवार की शाम पांच बजे दी।