बरही: बरही विधायक आवास में बैठक, 18 मई को अहीर रेजिमेंट की रथ यात्रा का होगा स्वागत
रेजांगला युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों की पवित्र मिट्टी से भरे कलश को लेकर निकाली जा रही ऐतिहासिक रथ यात्रा 18 मई को बरही पहुंचेगी। यह रथ यात्रा अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर पूरे देश में निकाली जा रही है। इसी को लेकर आज गुरुवार दोपहर 1:00 बजे बरही विधायक की आवास में बैठक किया गया।