सीकर: पालवास रोड इलाके में तस्दीक के लिए ले जाए गए आरोपी ने पुलिस कस्टडी से भागने का किया प्रयास, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Sikar, Sikar | Sep 28, 2025 सीकर के पालवास इलाके में होटल संचालक के अपहरण और मारपीट के मामले में तस्दीक के लिए लेकर गए एक आरोपी द्वारा पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है।रविवार दोपहर 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुरेंद्र दहिया को बापर्दा गिरफ्तार किया था जिसे तस्दीक के लिए ले जाया गया था रास्ते में आरोपी ने भागने का प्रयास किया।