कतर्नियाघाट रेंज के चहलवा स्थित नई बस्ती टेडिहा गांव में एक तेंदुआ किसान शुखराम के खेत के पास पेड़ पर चढ़ गया। इस घटना से किसान और ग्रामीण सहम गए। किसान शुखराम ने बताया कि गुरुवार को अपने गेहूं के खेत में काम कर रहे थे। तभी आसपास मौजूद मवेशी अचानक भागने लगे, जिससे वह सतर्क हो गए।