घुघरी: घुघरी-सलवाह मार्ग पर इनोवा और ट्रैक्टर की टक्कर, गनीमत रही, कोई जनहानि नहीं
घुघरी-सलवाह मार्ग पर इनोवा और ट्रैक्टर की टक्कर गनीमत रही, कोई अप्रिय घटना या जनहानि नहीं घुघरी थाना क्षेत्र की सलवाह पुलिस चौकी के अंतर्गत आज, 5 नवंबर को रात्रि करीब 9 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में एक इनोवा कार और एक ट्रैक्टर-थ्रेशर आपस में टकरा गए। जानकारी के अनुसार, डिंडौरी की तरफ से आ रही एक इनोवा गाड़ी सामने से आ रहे ट्रैक्टर में लगे थ्रेश