बिलासपुर सदर: भल्लू पुल के पास हुए दर्दनाक निजी बस हादसे के पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हिमाचल प्रदेश मित्रमंडल दमनदीप आगे आया
जिला बिलासपुर के अंतर्गत भल्लू पुल के पास हुए दर्दनाक निजी बस हादसे के पीड़ित परिवारों को एक मदद को लेकर हिमाचल प्रदेश मित्रमंडल दमन द्वीप आगे आया है। हिमाचल प्रदेश मित्र मंडल दमनदीप के उपाध्यक्ष राजकुमार धीमान की अगवाई में दीक्षा कुमारी निवासी गांव बरड पंचायत सुनहानी को 41000 की आर्थिक मदद हिमाचल प्रदेश मित्र मंडल की ओर से की गई है।