कटनी नगर: माधवनगर के सुधारन्यास कॉलोनी में आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, माइनिंग कारोबार पर कसा शिकंजा, जांच जारी
कटनी में अवैध माइनिंग और आयकर चोरी के मामलों को लेकर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है।शनिवार तड़के सुबह 5 बजे माइनिंग कारोबारी जगदीश पटेल और उसके भतीजे संतोष पटेल के ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापेमार कार्रवाई की है।कार्रवाई के दौरान घर,ऑफिस और होटल सहित कई परिसरों की गहन जांच की जा रही है।कुछ दिन पहले आयकर विभाग के 50 से अधिक अधिकारीयो नेकार्रवाह