श्योपुर: विद्युत विभाग की सूचना: किला फीडर से कल और मुक्तिनाद नगर फीडर से 7 नवंबर को बिजली बंद रहेगी
श्योपुर। श्योपुर शहर वितरण केन्द्र अंतर्गत 11 केव्ही लाइनो का पोस्ट मानसून मेटीनेंस कार्य कराने के चलते 6 नवंबर को किला फीडर से तथा 7 नवंबर को मुक्तिनाद नगर फीडर से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। प्रबंधक वितरण केन्द्र श्योपुर शहर ने बुधवार को शाम 7 बजे सूचना देते हुए बताया कि, मेंटेनेंस के चलते 6 नवंबर को किला फीडर बंद रहेगा।