चंदिया: शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय पथरहटा में उमंग दिवस पर कार्यक्रम संपन्न
Chandia, Umaria | Sep 14, 2025 दिनांक 14 सितंबर 2025 समय लगभग 3:00 मिली जानकारी के अनुसार शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय पथरहटा में एवं उमंग दिवस पर कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर उमंग दिवस की थीम उमंग है,तो जिंदगी में रंग है के माध्यम से सभी बच्चों को उमंग कार्यक्रम के बारे में एवं जीवन कौशल की जानकारी स्कूल हेल्थ एंबेसडर द्वारा दी गई।