सिवनी मुख्यालय से लगे गांवों में इन दिनों जमकर शराब बेची जा रही है जिससे गावो की महिलाएं अपने पतियों से बेहद परेशान है यहां तक कि महिलाओं के बच्चे भी शराब का सेवन करने लगे है ऐसा ही मामला सिवनी से लगे गांव डौरली छतरपुर का है इस गांव की सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शराब बंद कराने को लेकर सिवनी के कलेक्टर ओर एस पी ऑफिस पहुंची और सिवनी एस पी को ज्ञापन दिया