धोरीमन्ना: धोरीमन्ना थाना के दूधू गांव में युवक का अपहरण कर बेरहमी से की गई मारपीट, पिलाया गया पेशाब
धोरीमन्ना थाना के दूधू गांव में बुधवार को एक युवक का अपहरण कर सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट की गई। युवक को नग्न कर बैल्ट से मारपीट कर यूरिन पिलाया गया। युवक ने धोरीमन्ना थाने में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। धोरीमन्ना पुलिस ने बुधवार शाम 6:00 मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।