नगरोटा बगवां: नगरोटा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिवलिंग तोड़ने पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, स्थानीय विधायक आरएस बाली भी मौके पर पहुंचे
नगरोटा गांधी ग्राउंड के साथ शिव मंदिर में शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिवलिंग तोड़ी गई। स्थानीय लोग काफ़ी संख्या में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर पुलिस से आरोपी को जल्द पकड़े की मांग की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक आरएस बाली और एसपी काँगड़ा शालिनी अग्निहोत्री मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिये।