कानपुर: ग्वालटोली का हिस्ट्रीशीटर और मानसिक अभियुक्त मेराज के बाद पुलिस उपायुक्त ने इस घटना के बारे में जानकारी दी
थाना ग्वालटोली का हिस्टीशीटर एवं सेन्ट्रल जोन के थाना कोहना एवं ग्वालटोली थाने से वांछित अभियुक्त मेराज पुत्र मो0 हामिद जिसको पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। आज दिनांक 19.11.25 को थाना अनवरगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मेराज को मय तमंचा और कारतूस के गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में बुधवार 7 बजेपुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल ने जानकारी दी।