सहारनपुर: लिंक रोड स्थित दयावती हॉस्पिटल में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष में लगाया गया निशुल्क जांच शिविर
विश्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन लिंक रोड स्थित दयावती हॉस्पिटल में किया गया। जहां पर लगभग 125 लोगों ने अपनी जांच करवाई जिनमें 32 लोगों में हेपेटाइटिस के लक्षण मिले। डॉ संजीव मिगलानी ने कहा कि फैटी लीवर डिजीज मोटे लोगों में पाई जाती है।