उचकागांव: उजरा नारायणपुर में परिवार न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपित पति के घर को किया कुर्क
उचकागांव थाना क्षेत्र के उजरा नारायणपुर गांव के एक व्यक्ति को परिवार न्यायालय के आदेश पर अपने पत्नी को भरण-पोषण खर्च नहीं देना महंगा पड़ गया है। मामले में फरार चल रहे आरोपित के घर पुलिस ने पहुंच कर न्यायालय के आदेश पर कुर्की जप्ति की कार्रवाई की है।इसकी जानकारी रविवार को शाम 4:28 बजे दी गई।