डीग: डीग अस्पताल में सेवा पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ, रक्तदान और स्वास्थ्य सेवाओं पर दिया गया जोर
Deeg, Bharatpur | Sep 17, 2025 “रक्तदान–महादान” और “स्वस्थ समाज–सशक्त समाज” के संकल्प के साथ बुधवार को सेवा पखवाड़ा शिविर-2025 का शुभारंभ डीग अस्पताल में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह रहे।