गोपीकांदर-खेड़ीबड़ी सीमा पर एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। गोबिंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे पर ओवरटेक करने के दौरान एक कोयला लदे हाईवा (JH 04Z 2506) ने कार (JH 16C 5924) को जोरदार टक्कर मार दी। कार में पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा निवासी राधेश्याम मंडल और नागेश्वर मंडल अपने परिवार (चार वयस्क और चार बच्चे) के साथ दुमका के छोटोनाथ मंदिर पूजा करने जा रहे थे।