पेण्ड्रा: महिलाओं के स्वास्थ्य का सघन परीक्षण हेतु जीपीएम में 'स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार' अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक
जीपीएम जिले में महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य की जांच और जागरूकता के उद्देश्य से स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर से किया जा रहा है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। मंगलवार को जिला प्रशासन ने बताया कि यह अभियान कलेक्टर लीना कमलेश मण्डावी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रामेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।