सांगानेर: सुभाष चौक इलाके में शहरी सेवा शिविर में बुजुर्ग दंपति ने 68 साल बाद बनवाया जन्म प्रमाण पत्र
शहर के लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हेरिटेज निगम की ओर से शहरी सेवा शिविर अब आमजन के लिए मददगार साबित हो रहा है। मंगलवार को सुभाष चौक इलाके में चार दरवाजा महिला पार्क में लगे कैंप में एक बुजुर्ग दंपति ने 68 साल बाद अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाया। हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने दोनों को जन्म प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।