PWD मंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ के साथ बारापुला फेज-3 परियोजना स्थल का निरीक्षण किया। सरकार बनने के बाद यह तीसरी बार है जब मंत्री और मुख्यमंत्री ने मिलकर इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की प्रगति देखी। निरीक्षण के दौरान प्रवेश वर्मा ने PWD विभाग और निर्माण कार्य कर रही L&T कंपनी के बड़े अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परियोजना को तय समय के अंदर पूरा किया जाए।