कोतमा: कोतमा में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
Kotma, Anuppur | Sep 21, 2025 शनिवार रविवार की देर रात 1 बजे कोतमा में कोयला लोडिंग के लिए जा रही मालगाड़ी के 3 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गयें, जिसमें 2डिब्बे पलट गए। हादसे की जानकारी लगते ही रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर एक लाईन साफ कर यातायात रात में ही शुरू कर दिया था अभी कार्य चालू हैं।गोविंदा साइडिंग के लिए जा रही कोयला भरी मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई।