बुधवार की अपराह्न 12 बजे जनन प्रखंड के पांच हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मननपुर,जानकीडीह, लाखोचक, बिछवे एवं कुंदर मे शिविर लगाकर जांच कर टीवी मरीजों को चिन्हित किया गया. यहां कुल 200 लोगों को एनरोल्ड किया गया. जिसमें 40 संदिग्ध मरीज के स्कूटम जांच के लिए चंदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. मननपुर में 51 तथा कुंदर में 30 लोगों को एनरोलड किया गया.