बेतिया मे पुलिस–प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद सायफन से किशोरी का शव बरामद। गौनाहा थाना क्षेत्र में सायफन में गिरी किशोरी का शव आखिरकार पुलिस व प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया। यह हादसा मसही गांव के समीप उस समय हुआ था, जब एक ही बाइक पर सवार युवक और किशोरी सायफन में गिर गए थे।