खानपुर: पनवाड़ क्षेत्र के सांगाहेड़ा गाँव में 11 केवी लाइन का तार टूटने से तीन भैंसों की हुई मौत
पनवाड़ क्षेत्र के सांगाहेड़ा गाँव में आज बुधवार को शाम 4 बजे के लगभग 11 केवी लाइन का तार टूटने से 3 भैंस की मौत हो गई। भैंस मलिक रामस्वरूप गुर्जर ने बताया कि भैंसे चलने के लिए छोड़ी थी खेतों में 11 केवी लाइन का बिजली का तार टूट कर पड़ा हुआ था जिसमें करंट प्रवाहित हुआ वह करंट की चपेट में आने से भैंसे जलकर मर गई। उन्होंने इसकी रिपोर्ट पनवाड़ थाने में दर्ज कराई ।