राजाखेड़ा: मौसम में उतार-चढ़ाव के बाद सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, राजाखेड़ा में घने कोहरे से विजिबिलिटी रही कम, ठंड से लोगों की छूटी
मौसम में उतार चढ़ाव के बाद सर्दी ने पकड़ी रफ्तार,राजाखेड़ा में घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी रही कम, ठंड से लोगों की छूटी कंपकपी धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में आज रविवार को मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है आधा दिसम्बर निकल जाने के बाद मौसम में आए अचानक आबदलाव के कारण अल सुबह से ही घने कोहरे ने दस्तक दे दी है जिससे लोगों की ठंड से कंपकपी छूट गई है। घने कोहरे