श्योपुर: श्वेताम्बर जैन समाज ने मनाया जीवदया उत्सव, गौपाल गौशाला में गायों को खिलाया चारा
श्योपुर। शहर में रविवार को दोपहर 12 बजे श्वेताम्बर जैन समाज द्वारा जीवदयाल उत्सव मनाते हुए गोपाल गौशाला में पहंुचकर गायो की सेवा की तथा उनके चारा, दलिया सहित महिला मंडल द्वारा घर से बनाकर लाई गई रोटियां खिलाई। इस दोरान जैन समाज ने गौशाला का भ्रमण कर गायो के लिए की जा रही सेवाओं की सराहना भी की है।