सूर्यपुरा: गोशलडीह की बिटिया करीना यादव ने तंजानिया, भूटान में हैंडबॉल में स्वर्ण पदक जीता
सूर्यपुरा प्रखंड के गोशलडीह गांव निवासी संतोष कुमार यादव की पुत्री करीना यादव ने तंजानिया (भूटान) में आयोजित 17वीं साउथ एशियन हैंडबॉल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी टीम के साथ जीता स्वर्ण पदक। शुक्रवार को 04 बजे ग्रामीणों ने बताया कि उसे पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। जबकि फाइनल मैच में मै ऑफ द मैच के खिताब से