सरई: सिंगरौली: मानव मांस खाने वाले भालू की मौत, टीचर और चरवाहे पर किया था हमला, घटनास्थल से 200 मीटर दूर मिला शव
सिंगरौली जिले में दो लोगों की जान लेने वाले भालू की मौत हो गई है। वन विभाग की टीम ने भालू का पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार किया। यह वही मादा भालू था जिसने 16 सितंबर को खनुआ के जंगल में तीन ग्रामीणों पर हमला किया था।वन विभाग के एसडीओ एन के त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीणों से भालू के मृत मिलने की सूचना मिली थी। भालू का शव घटनास्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर