बैरसिया: भोपाल के बैरसिया पुलिस ने चार नाबालिग एवं दो बालिग बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर उनके परिवारों को सुपुर्द किया।
Berasia, Bhopal | Oct 20, 2025 भोपाल के बैरसिया पुलिस ने चार नाबालिग एवं दो बालिग बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर उनके परिवारों को सुपुर्द कर दीपावली के दीप खुशियों से रोशन किए। आपको बता दें कि बैरसिया पुलिस की टीम ने चार नाबालिग और दो बालिग बालिकाओं को सुरक्षित रूप से बरामद किया और उन्हें उनके परिवारों के सुपुर्द कर दिया।