इकौना: गिलौला क्षेत्र के गल्ला व्यापारी का आरोप, पुलिस के नाम पर झांसे में लेकर सरसों खरीदने की बात कह ₹40 हजार ठग फरार
गिलौला क्षेत्र के ग़ल्ला व्यापारी का आरोप है की एक बाइक सवार हेलमेट लगाकर आया, वह हल्के रंग की वर्दी पहने था, उसने पुलिस के नाम पर झांसे में लेकर थाने ले गया, सरसों खरीदने के नाम पर 40 हजार ठग लिए कमरे की दूसरी चाबी लाने के नाम पर ठग फरार हो गया। ठगी बीते 20 सितंबर हुई पीड़ित ने मीडिया को आज ठगी की जानकारी दी, वहीं पुलिस को भी शिकायती पत्र दिया गया है।