बेहट: दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे पर कार की टक्कर से जंगली जानवर नीलगाय की हुई मौत
बिहारीगढ़ के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर नानकसर होटल के समीप सोमवार को एक नीलगाय जंगल से निकलकर हाईवे रोड पर देहरादून की ओर से आ रही कार नंबर यु०के०14जी०7634 से टकरा गई l जिससे नीलगाय की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार भी क्षति ग्रस्त हो गई। और कार सवार लोगों को भी मामूली चोटे आई। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई।