मोहखेड़: लास में बंगाली डॉक्टर द्वारा मरीजों की जान से खिलवाड़, ग्रामीणों ने क्लीनिक किया बंद, वीडियो वायरल
आज दिन शुक्रवार 2 जनवरी 3:00 बजे मोहखेड़ के सिलवानी अंतर्गत ग्राम लास में जानकारी के मुताबिक बंगाली डॉक्टर द्वारा क्लीनिक संचालित करने की शिकायत को लेकर एन एस यू आइ और ग्रामीणों द्वारा तत्काल क्लीनिक बंद कराया गया संबंधित व्यक्ति चिकित्सक से डिग्री पंजीयन दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने के लिए कहा गया परंतु प्रस्तुत नहीं हो पाए जिसमें जनता की जानों के साथ खिलवाड़