चकरनगर: पालीघारअड्डा गाँव में 22 वर्षीय अविवाहित युवती ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की, पुलिस जांच में जुटी
चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पालीघार अड्डा निवासी ब्रह्सूरत दोहरे की 22वर्षिय अविवाहित पुत्री रोशनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।स्वजनों में उक्त घटना को लेकर कोहराम मचा है।युवती की शादी भी तय बताई जा रही थी सोमवार शाम करीब 4 बजे थानेदार ने बताया कि अविवाहित युवती ने फांसी लगाकर खुदखुशी की है।शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है आगे की कार्रवाई की जा रही