पंचायत समिति पुनर्गठन अब प्रशासन के लिए सर दर्द बन गया है सोमवार को प्रात करीब 8:00 बजे भांडारेज पंचायत समिति के गोठड़ा गांव के मुख्य बाजार में लगे मोबाइल टावर पर दो युवक चढ़ गए युवकों का कहना है कि हमें दौस से हटकर नांगल राजावतान पंचायत समिति में मिला दिया है जो हमसे 35 किलोमीटर दूर पड़ता है हमारी मांगे कि दौसा पंचायत समिति में ही रखा जाए इसी मांग को लेकर