गुलाबगंज: गुलाबगंज के बर्रीघाट पर पितृमोक्ष अमावस्या पर तर्पण किया गया, पितरों को विदा
रविवार सुबह से लेकर दोपहर 12 तक तक बेतवा नदी के बर्री घाट पर पितरों को तर्पण दिया गया। बताया गया की 15 दिनों के दौरान जो व्यक्ति तर्पण नहीं कर सका है, या पूर्वजों के दिवंगत की तिथि भूल गया यत्र मोक्ष अमावस्या पर एक साथ सभी पितरों को जल तर्पण करने के साथ कई स्थानों पर श्रद्धा और अन्य कार्यक्रम भी किए गए।