झाझा: सुंदरीटांड़ में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी, गृहस्वामी ने दो प्लंबरों पर जताया शक
Jhajha, Jamui | Dec 1, 2025 झाझा थानाक्षेत्र के सुंदरीटांड़ गांव में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना सामने आई है। गृहस्वामी राकेश कुमार ने झाझा थाना में आवेदन देकर बताया कि पड़ोसी ने ताला टूटा होने की सूचना दी। घर पहुंचने पर एक कमरे सहित दोनों ताले टूटे मिले और अलमीरा व सामान बिखरा था। सोने-चांदी के गहने और कीमती बर्तन गायब थे। राकेश ने बगल के धोबियाकुरा गांव के प्लंबर एजाज और साजि