विदिशा नगर: सोमवार दोपहर 12 बजे से बेतवा नदी के किनारे रविदास मंदिर में गम्मत, भंडारा और भजनों का आयोजन
सोमवार को बेतवा नदी के किनारे स्थित रविदास मंदिर में भजन कीर्तन और गम्मत के साथ भंडारे का आयोजन किया गया मंदिर से जुड़े व्यवस्थापक दरयाव सिंह ने बताया कि हर महीने अमावस्या और उसके आसपास यह आयोजन किया जाता है जिसमें रविदास समाज के साथ-साथ सभी समाजों के लोग सम्मिलित होते हैं दूर-दूर से गम्मत करने वाले लोगों की टोलियां आती है वहीं भंडारे का आयोजन भी किया जाताहै