थाना प्रभारी पिसावा रेखा गोस्वामी ने बताया कि बसेरा निवासी राजेंद्र देवी ने पिछले दिनों मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया कि उसकी बैनामाशुदा जमीन को रमेश ने धोखाधड़ी करने दोबारा से बेच दिया है। मामले में पीड़ित ने रमेश समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।