मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएनटीएफ ने रणकपुर घाटमें बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 4 क्विंटल 60 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त एक लग्जरी स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया गया है। नाकाबंदी के दौरान तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए।