कोईलवर: कोइलवर में 'अतिथि स्वीट्स' का नया आउटलेट उद्घाटित, केक काटकर दी गई शुभकामनाएं
कोइलवर में गुरुवार की दोपहर 3:00 बजे अतिथि स्वीट्स के नए आउटलेट का भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की और आउटलेट के उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। उद्घाटन अवसर पर सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि कोइलवर जैसे उपनगरीय इलाके में यह अपने तरह का अनूठा और बेहतर आउटलेट है।