फतेहपुर: बिंदकी के जाफराबाद बाईपास में अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, अस्पताल में भर्ती
कोरईयाँ निवासी जगदीश का 22 वर्षीय पुत्र अंकित व गाँव निवासी शितलु का 32 वर्षीय पुत्र दीपू दोनो एक ही बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम से निकले थे। जब इनकी बाइक गाँव से निलक कर बाईपास पर जाफराबाद गाँव के समीप पहुँची तभी रोड से निकला तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन इनकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत घटना स्थल पर पह