कराहल: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कूनो रिट्रीट फेस्टिवल शुरू होगा, सीएम करेंगे उद्घाटन
श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में चीतों को 17 सितंबर को तीन साल पूरे होने जा रहे हैं, जिसमें तीन साल में चीता पुनर्वास प्रोजेक्ट उतार-चढ़ाव के बावजूद सफलता की ओर बढ़ा है। कूनो डीएफओ आर थिरूकुरल ने रविवार को शाम 06 बजे जानकारी दी है।