शिव मंदिर में तोड़फोड़, मूर्तियां खंडित
#शिव #मंदिर #तोड़फोड़ #मूर्तियां #खंडित
@newsaffair24 @jaipur_rocks
Jaipur, Jaipur | Apr 12, 2025 जयपुर की लालकोठी सब्जी मंडी के पास स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है... मंदिर की मूर्तियों को भी खंडित किया गया है... घटना को लेकर लोग मौके पर पहुंचे... और प्रदर्शन करते हुए पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की... बजाज नगर थाने में इस संबंध में शिकायत की गई है... मंदिर के संरक्षक गोपाल सैनी ने बताया कि रात में कोई मंदिर में तोड़फोड़ कर गया... सूचना सुबह पुलिस को दी थी... जिसके बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है... उम्मीद है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे... अभी हम नई मूर्तियां लाकर जल्दी उनकी प्राण प्रतिष्ठा करवा रहे हैं... पुलिस ने बताया कि ये कॉमर्शियल एरिया है... सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है... उनकी मदद से कुछ सुराग लगें है... जिन्हें ट्रेस आउट करके आरोपियों की तलाश कर रहे हैं... मंदिर में मूर्ति की पुनः प्राण प्रतिष्ठा करने का फैसला मंदिर प्रशासन ने किया है...