परिहार प्रखंड के सुतीहारा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है। केंद्र में वर्षों से सिर्फ एक डॉक्टर के भरोसे इलाज चल रहा है, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रोज दर्जनों मरीज पहुंचते हैं, लेकिन एक चिकित्सक के कारण लंबी कतार और अधूरा इलाज मजबूरी बन गया