त्रिवेणीगंज: नाव हादसे में लापता चारों महिलाओं के शव 41 घंटे बाद बरामद
त्रिवेणीगंज में नाव हादसे में लापता चार महिलाओं के शव 41 घंटे बाद बरामद।हादसे में सात महिलाएं बचीं, एक की मंगलवार को मौत हुई थी। चारों मृतक एक ही परिवार की थीं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। एनडीआरएफ ने ड्रोन से खोजबीन कर सफलता पाई।परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा, नाविक फरार, तलाश जारी।