भवनाथपुर: गुमशुदा पत्नी की तलाश में भटक रहे सुधांशु राम, अब तक नहीं मिला कोई सुराग
पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले सुधांशु राम अपनी लापता पत्नी राधिका देवी की तलाश में लगातार भटक रहे हैं। उन्होंने शनिवार की सुबह करीब 9 बजे से गढ़वा, भवनाथपुर, रमना सहित कई क्षेत्रों में खोजबीन की, लेकिन पत्नी का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। सुधांशु राम ने बताया कि उनकी पत्नी 28 अक्टूबर से लापता हैं और अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।