बेल्थरा रोड: तेज रफ्तार ईरिक्शा ने सोनाडीह रेल क्रासिंग का बैरियर बूम तोड़ा, 3 घंटे बाद हुआ दुरुस्त
बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के समीप सोनाडीह रेल क्रासिंग पर बुधवार को फिर से अनियंत्रित ईरिक्शा ने रेलवे फाटक का बैरियर बूम तोड़ दिया और फरार हो गया। जिसे करीब 3 घंटे बाद रेल अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने दोपहर 12 बजे किसी तरह दुरुस्त किया। जिसके बाद रेल क्रासिंग का फाटक सामान्य हो सका। बताया जा रहा है कि सुबह 15008 कृषक एक्सप्रेस ट्रेन के जाते ही ज्यो