मांडल थाना क्षेत्र के रूपपरा गांव में गोवंश कत्ल के मामले में पुलिस ने शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार आरोपियों की गांव में परेड कराई और घटनास्थल का मौका तस्दीक भी कराया। मांडल थाना प्रभारी यादव के नेतत्व में पूलिस टीम गिरफ्तार आरोपी आदिल और अखिल को लेकर रूपपुरा डांग पर पहंची। दोनों आरोपियों को गांव के रास्तों से पैदल ले जाकर घटनास्थल पर पैदल ले जाया गया।