ऋषभदेव: ऋषभदेव पहाडा पुलिस थाने से 5 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को अहमदाबाद से किया गिरफ्तार
पहाड़ थाना अधिकारी गणपत सिंह ने बताया की धारा 299 का वांछित आरोपी ललित उर्फ लाल पिता कान्हा सालवी निवासी खराड़ीवाड़ा थाना पहाड़ा को मेलोडी थककर कॉलेज पालड़ी अहमदाबाद से गिरफ्तार किया, गिरफ्तार करने वाली टीम में महेश कल्याण प्रसाद अजीत सिंह का विशेष योगदान रहा