गड़हनी थाना क्षेत्र के रत्नाढ़ गांव में अचानक मामूली बात में विवाद हुआ जिसमें दो लोगो की हत्या हो गई है। गांव में तनाव का माहौल है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एएसपी परिचय कुमार और कई थाना की पुलिस गांव में कैंप कर रही है। एक पक्ष से मृतक का नाम चंदन उर्फ मांझील यादव है जबकि दूसरा कल्लू मियां का पुत्र सोनू है।